हमने शिवसेना नहीं छोड़ी बस नेता बदलना चाहते हैं- सुप्रीम कोर्ट में एकनाथ शिंदे गुट की बड़ी दलील: शिवसेना का कौन असल हकदार है इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को हुई अहम सुनवाई, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गुट एवं उद्धव ठाकरे गुट ठोक रहा है शिवसेना पर अपना दावा, हालांकि विधायकों एवं नेताओं के सपोर्ट के कारण एकनाथ शिंदे गुट दिख रहा है ज्यादा मजबूत, सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई में शिंदे गुट के वकील हरीश साल्वे ने कहा- ‘इस मामले में दल-बदल कानून तो लागू होता ही नहीं है, यह तभी लगता है जब विधायक अथवा सांसद किसी दूसरे दल में जाएं या फिर पार्टी को छोड़ दें, शिंदे गुट के विधायक सिर्फ पार्टी नेतृत्व से हैं नाराज और अलग गुट के तौर पर ठोक रहे हैं दावा क्योंकि बहुमत है उनके साथ,’ वहीं ठाकरे गुट के अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा- ‘बागी विधायक पार्टी पर नहीं कर सकते दावा, अब भी एक तिहाई विधायक पार्टी के साथ हैं, बागी विधायकों को नया दल बनाना होगा या फिर किसी और पार्टी में होना होगा शामिल,’ अब इस मामले में अक्ल होगी SC में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में एकनाथ शिंदे गुट की बड़ी दलील
सुप्रीम कोर्ट में एकनाथ शिंदे गुट की बड़ी दलील

Leave a Reply