हम ही किसान है और हम ही जवान है- राकेश टिकैत: 26 जनवरी को होने वाली परेड को लेकर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, कहा- ‘किसान ने तिरंगे को अपने खेत से जोड़ दिया है, सैनिक परेड निकालते हैं और किसान भी परेड निकालेगा, हम ही किसान है और हम ही जवान है, ट्रैक्टर परेड में हमारा हर आदमी पूरी तरह से सैनिक का काम करेगा, परेड के दौरान हमारी दिल्ली पुलिस से कोई हार जीत नहीं है
RELATED ARTICLES