लखीमपुर हिंसा पर वरुण गांधी ने फिर कहा- हत्या से विरोध को नहीं कर सकते खामोश, मिले सख्त सजा: लखीमपुर कांड को लेकर एक बार फिर भाजपा सांसद वरुण गांधी का किसानों के समर्थन में ट्वीट, वरुण गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर दोषियों को सजा दिलाने की रखी मांग, ट्वीट कर लिखा- ‘वीडियो में बिल्कुल सबकुछ दिख रहा है साफ, विरोध करने वालों की हत्या कर उन्हें नहीं किया जा सकता है चुप, बेगुनाहों का खून बहाने वालों की जवाबदेही की जानी चाहिए तय, इससे पहले कि किसानों के मन में सरकार के प्रति अहंकार और क्रूरता का संदेश जाए उनके साथ होना चाहिए न्याय’, वरुण गांधी ने लिखा-‘लखीमपुर खीरी में किसानों के नृशंस नरसंहार की घटना में हुई एफआईआर में नामित और इस घटना में संलिप्त अन्य संदिग्धों, साजिशकर्ताओं की कब होगी गिरफ्तारी?, अब तक गिरफ्तारी ना होना देश के नागरिकों के मन में पैदा कर रहा है संशय, देश में कानून से ऊपर नहीं है कोई, इस नए वीडियो से घटना और हो गई है स्पष्ट’, इससे पहले भी वरुण किसानों के समर्थन में करते रहे हैं ट्वीट, घटना के बाद इस संबंध में योगी सरकार को भी लिख चुके हैं खत, जिसमें की गई थी दोषियों को सख्त से सख्त दिए जाने की मांग

लखीमपुर हिंसा पर वरुण गांधी ने फिर कहा- हत्या से विरोध को नहीं कर सकते खामोश(file photo)
लखीमपुर हिंसा पर वरुण गांधी ने फिर कहा- हत्या से विरोध को नहीं कर सकते खामोश(file photo)
Google search engine