फार्महाउस की आड़ में वेश्यालय चलाने वाले भगोड़े भाजपा नेता को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार: देश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, मेघालय के तुरा में अपने फार्महाउस में वेश्यालय चलाने के आरोप में भगोड़े बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मराक को किया गया गिरफ्तार, वेश्यालय चलाने के आरोप में मेघालय बीजेपी की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सोमवार को गैर-जमानती वारंट किया था जारी, पुलिस के अनुसार आरोपी नेता को आज उत्तर प्रदेश से कर लिया गया है गिरफ्तार, पुलिस ने बताया कि शनिवार को छापेमारी में बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मराक के फार्महाउस रिम्पु बागान से छह नाबालिगों को छुड़ाया गया और 73 लोगों को किया गया था गिरफ्तार, इसके बाद से बर्नार्ड एन मराक थे फरार, वहीं बर्नार्ड की गिरफ्तारी के पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा- ‘बर्नार्ड एन मारक को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से किया गया है गिरफ्तार, उसे तुरा ले जाने के लिए मेघालय से पुलिस की एक टीम आ रही है, अनैतिक व्यापार अधिनियम, 1956 के संबंध में उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यूए किया गया था जारी’
RELATED ARTICLES