…पकड़े गए हरिओम के विधायक भाई पर भी नौकरी का झांसा देकर ठगी का दर्ज हो चुका है मुकदमा- किरोड़ी: सोमवार को हुई SSC-MTS के पेपर में महुवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के छोटे भाई हरिओम मीणा द्वारा नकल करवाने का मामला, पुलिस ने विधायक के भाई सहित डमी केंडिडेट ऋषि कुमार को किया गिरफ्तार, हरिओम ने पैसे लेकर ऋषि को डमी कैंडिडेट के रूप में उमेश की जगह बैठाया था, मामले को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक हुड़ला और गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- शिवदासपुरा थाने ने परीक्षा में धांधली करते हुए जिस हरिओम मीणा को गिरफ्तार किया है वह सरकार समर्थित निर्दलीय विधायक का है सगा भाई, विधायक जी पर भी पूर्व में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का दर्ज हो चुका है मुकदमा, साफ है कि ऐसे ही मगरमच्छ हैं नकल गिरोह के सरगना, मैं शुरुआत से प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली की सीबीआई जांच की करता आ रहा हूं मांग, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी लगातार इसके लिए करते हैं इंकार, क्योंकि नकल माफिया को है सरकार का सरंक्षण, सरकार में शामिल इसे बचाने वाले ही कर रहे हैं बेरोजगारों के सपनों को चकनाचूर
RELATED ARTICLES