आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी कांग्रेस की बड़ी बैठक, घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने पर हुई चर्चा: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कस ली है अपनी कमर, आगामी चुनाव के मद्देनजर प्रियंका गांधी दिख रही है काफी एक्टिव, लखनऊ स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर प्रियंका गांधी ने घोषणा पत्र कमेटी और कैंपेन कमेटी के साथ की अहम बैठक, साथ ही पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से की विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा, बैठक के बाद बोली प्रियंका- ‘यूपी कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों, वंचित वर्गों समेत सभी तबकों की आवाज को दी गई है जगह, कांग्रेस का घोषणा पत्र होगा उत्तर प्रदेश की प्रगति का रास्ता तैयार करने वाला दस्तावेज, कोरोना काल में आर्थिक तंगी के चलते बिजली बिल न जमा करने वालों का बिजली बिल भी होगा माफ तो वहीं हमने किया है तय, देंगे 20 लाख सरकारी रोजगार और सत्ता में आने पर किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर सरकार कराएगी 10 लाख रुपये तक का इलाज’