चुनाव आते आते इनकी भाषा होगी और भी गंदी- मौर्य के लूंगी-टोपी वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले छिड़ी जुबानी जंग हुई और तेज, सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लूंगी-टोपी वाले बयान पर गरमाई प्रदेश की सियासत, मौर्य के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया पलटवार, कहा- ‘जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 आएंगे नजदीक, इनकी भाषा हो जाएगी और भी गंदी, बीजेपी नफरत फैलाकर लेती है प्रदेश में वोट’, सियासी जानकारों के अनुसार मौर्य ने अपने बयान के सहारे संप्रदाय विशेष को बताया था लुंगी व टोपी छाप गुंडा, दरअसल केशव प्रसाद मौर्या ने एक कार्यक्रम के दौरान सपा पर निशाना साधते हुए दिया था बयान- ‘लुंगी और टोपी पहने गुंडे समाजवादी पार्टी से जुड़े रहते थे, लेकिन चुनाव के बाद अब वह सब चले गए हैं जेल’