सीएम योगी ने दिया नया नारा- ‘जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो होगा कोई जाना पहचाना गुंडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला, आजमगढ़ दौरे के दौरान योगी ने कहा- ‘समाजवादी पार्टी की सरकार के समय अराजकता ही हो गया था उसका पर्याय, देश के अंदर चल रहा था एक नारा- ‘जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझो होगा कोई जाना-पहचाना गुंडा, समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ को अपराधियों का गढ़ बनाकर यहां के नौजवानों के सामने पहचान का किया संकट खड़ा, पेशेवर अपराधी और माफिया जब निकलते थे तो गरीबों और व्यापारियों के मन में होता था एक भय पैदा, पता नहीं किसके मकान और प्रतिष्ठान पर कर लें कब्ज़ा, आजमगढ़ को इस कलंक से मुक्त करने का काम किया भाजपा सरकार ने, कोरोना काल मैं तीन बार आया था आजमगढ़, उस वक्त मुझे कहीं नहीं दिखे आजमगढ़ के सांसद, भाई-बहन भी हो गए थे गायब, बुआ-बबुआ भी थे गायब’