अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा भी तभी होगा सफल जब…- CM गहलोत के निशाने पर फिर मोदी सरकार: आजादी के बाद से अब तक हुए विकास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निशाने पर मोदी सरकार, सीएम गहलोत ने कहा- ‘केंद्र सरकार को आमजन को बताना चाहिए कि आजादी के बाद से अब तक हम अन्य मुल्कों के साथ किस तरह से विकास की गति में रहे हैं आगे, इस बात को स्वीकार करने में राजनीतिक दलों को नहीं होना चाहिए कोई गुरेज, आजादी अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा भी तभी होगा सफल, जब हम देश के आमजन को बात सकें आजादी के बाद के बारे में,’ गहलोत ने बताया- आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस से प्रदेश सरकार की ओर से पूरे साल चलाया जाएगा कार्यक्रम, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान से युवा पीढ़ी को कराया जाएगा अवगत, पिछले 75 सालों में देश ने स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, बिजली, पानी आदि क्षेत्रों में की है अभूतपूर्व तरक्की, देश द्वारा की गई इस तरक्की का एहसास होने पर ही सभी घरों में झंडा फहराने का कार्यक्रम हो पाएगा सफल, देश के विकास के लिए आवश्यक है कि सभी धर्माें में सद्भावना एवं देश में एकता रहे कायम

810320 modi gehlot
810320 modi gehlot

Leave a Reply