भतीजे चिराग पर भड़के चाचा पशुपति- आखिर किस हैसियत से उन्हें और सांसदों को निकाला पार्टी से?: बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी में सियासी छींचतान जारी, चिराग पासवान ने लोजपा कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक के बाद बगावत करने वाले अपने चाचा पशुपति पारस समेत सभी 5 सांसदों को निकाला पार्टी से बाहर, इसके बाद भड़के पशुपति पारस ने भतीजे चिराग को लिया आड़े हाथ, पशुपति पारस ने कहा- ‘आखिर किस हैसियत से चिराग ने उन्हें और सांसदों को पार्टी से निकाला? उन्हें होनी चाहिए पहले नियमों की जानकारी, उनको पार्टी से निकालने का नहीं है अधिकार नहीं,’ चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए पशुपति पारस ने आगे कहा- ‘कार्यसमिति की उनकी बैठक है असंवैधानिक, सर्वसम्मति से 17 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा चुनाव,’ पशुपति ने आंकड़े उनके पक्ष में होने का किया दावा, कहा- 99 प्रतिशत लोग वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकलाप से थे नाख़ुश, चिराग के फ़ैसले से थी लोगों में नाराजगी, सबकी राय थी कि नेतृत्व परिवर्तन है ज़रूरी, चिराग़ के लिए अभी है मौका, परिवार का बेटा है, काम करे पार्टी में रहे हमें इसमें हमें नहीं है कोई आपत्ति

162377115360c8c8110483e
162377115360c8c8110483e
Google search engine

Leave a Reply