मातम में बदला शादी समारोह, भीषण सड़क हादसे में 14 बारातियों की दर्दनाक मौत, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की घटना, मानिकपुर थाना के देशराज इनारा में बारात से लौट रही बोलेरो कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुसी, सभी बाराती नबाबगंज थाना इलाके के शेखपुर गांव में शादी-समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे वापस, बोलेरो को गैस-कटर से काट कर सभी 14 शव को निकाला बाहर, चीख पुकार के बीच शादी की रस्में हुई पूरी, ड्राइवर को नींद में झपकी आने को बताया जा रहा हादसे की वजह
RELATED ARTICLES