‘बिहार के असली गुनाहगार तो आप हैं’ शिक्षामंत्री मेवालाल के इस्तीफे पर तेजस्वी का नीतीश पर तंज

भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच तारापुर से जदयू विधायक ने पद ग्रहण के कुछ देर बाद ही दिया इस्तीफा, तेजस्वी ने नीतीश को बताया थका हुआ और नौटंकीबाज नेता

Nitish Kumar Vs Tejashwi Yadav
Nitish Kumar Vs Tejashwi Yadav

Politalks.News/Bihar/MevalalChoudhary. बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद भी हलचल खत्म नहीं हुई है. गुरुवार को बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल को पदभार ग्रहण करने के कुछ देर बाद ही अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद अपना इस्तीफा दिया. मेवालाल पर भ्रष्टचार के कई आरोप लगे हैं जिसे लेकर राजद सहित अन्य महागठबंधन के नेता विरोध कर रहे हैं. बीते दिनों लालू यादव ने भी मेवालाल को दिए मंत्रीपद को लेकर चुटकी ली थी. मेवालाल के इस्तीफा देने के बाद तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्हें असली गुनाहगार और एक थका हुआ नेता बताया.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने कहा था ना आप थक चुके है इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है. जानबूझकर भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण कराया घंटे बाद इस्तीफ़े का नाटक रचाया. असली गुनाहगार तो आप है. आपने मंत्री क्यों बनाया?? आपका दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी?’.

Tejashwi Yadav

एक अन्य ट्वीट पर तेजस्वी ने लिखा, ‘माननीय मुख्यमंत्री जी, जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें. महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी. अभी तो 19 लाख नौकरी, संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे. जय बिहार, जय हिन्द.’

जाहिर तौर पर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी नवी नेवेली सरकार को विधानसभा में रोजगार सहित अन्य स्थानीय मुद्दों पर घेरने की चेतावनी देते हुए तैयार रहने को कहा है. इससे पहले बुधवार को राजद प्रमुख लालू यादव ने भी मेवालाल को मंत्री पद देने को लेकर नीतीश कुमार को घेरा था. नियुक्ति घोटाले में आरोपी मेवालाल को शिक्षा मंत्री पद दिये जाने पर लालू ने नीतीश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए लालू यादव ने लिखा, ‘विडंबना देखिए जो भाजपाई कल तक मेवालाल को खोज रहे थे, आज मेवा मिलने पर मौन धारण किए हैं.’

Lalu Yadav

लालू यहीं नहीं रूके, ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘तेजस्वी जहां पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरियां देने को प्रतिबद्ध थे. वहीं नीतीश ने पहली कैबिनेट में नियुक्ति घोटाला करने वाले मेवालाल को मंत्री बनाकर अपनी प्राथमिकता को बता दिया है.’ इससे पहले राजद ने भी मेवालाल चौधरी पर तंज कसा था.

दरअसल वर्तमान सरकार में सबौर कृषि यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी रहे मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाया गया था. उनके ऊपर 2012-2013 में लगभग 160 सहायक प्राध्यापक व कनीय वैज्ञानिकों की नियुक्ति में अनियमितता बरतने के आरोप लगे हुए हैं. जांच में ये आरोप साबित भी हो चुके हैं. कृषि विश्वविद्यालय में नियुक्ति घोटाले का मामला सबौर थाने में वर्ष 2017 में दर्ज किया गया था. चुनाव जीतने के बाद डॉ. चौधरी नियुक्ति घोटाले में आरोपित किए गए.

यह भी पढ़ें: ‘कल तक खोज रहे थे आज मेवा मिला तो मौन हो गए’ लालू यादव का नीतीश और बीजेपी पर हमला

इस मामले में विधायक ने कोर्ट से अंतरिम जमानत भी ले ली. जैसे ही मुंगेर के तारापुर विधानसभा सीट से जीतकर आए जदयू नेता मेवालाल को शिक्षा मंत्री बनाया, तभी से राजद सहित महागठबंधन और तमाम विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बनाते हुए विरोध जताना शुरु कर दिया. आखिरकार मेवालाल ने इस्तीफा दे दिया जिसे स्वीकृति मिल गई.

मेवालाल चौधरी पर उनकी पत्नी की हत्या का भी आरोप है. मेवालाल चौधरी की पत्नी स्व. नीता चौधरी राजनीति में काफी सक्रिय रही थीं. वह जदयू के मुंगेर प्रमंडल की सचेतक भी थीं. 2010-15 में तारापुर से विधायक चुनी गयीं. वर्ष 2019 में गैस सिलेंडर से लगी आग में झुलसने से उनकी मौत हो गयी थी. एक पूर्व आईपीएस अधिकारी ने शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी की पत्नी की मौत के मामले में उनसे पूछताछ की मांग की है. इसके लिए उन्होंने डीजीपी एसके सिंघल को पत्र लिखा है.

Leave a Reply