उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट ने 1.40 करोड़ रुपए की राशि दी मुख्यमंत्री सहायता कोष में, कहा- टोंक जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु मैंने विधायक स्थानीय क्षेत्र कोष से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1.40 करोड़ रुपए की राशि देने की अनुशंषा की है, इस राशि से जिले में चिकित्सा विभाग हेतु वेंटिलेटर, थर्मल स्कैनर्स, आइसोलेशन हेतु बेड आदि उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी, साथ ही जिले के चिकित्सा विभाग को 15 हजार मेडिकेटेड सेनेटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए एवं प्रदेश के सभी गांवों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है, इस संकट काल में संसाधनों की कमी नहीं होगी, प्रदेशवासियों से पुनः अपील करता हूँ कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें
RELATED ARTICLES