आज मेरे लॉकर की भी करा दी जांच, नहीं निकला कुछ, पीएम की सारी जांच में हैं क्लीनचिट- सिसोदिया: दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर घमासान जारी, सूबे के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी के बाद आज CBI ने की सिसोदिया एवं उनके परिवारक बैंक लॉकर की जांच, मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई को सिसोदिया के लॉकर से कुछ नहीं लगा हाथ, सीबीआई की जांच के बाद बोले सिसोदिया- ‘सीबीआई को मेरे घर से भी नहीं मिला कुछ, वैसे ही लॉकर से भी कुछ नहीं निकला, मुश्किल से 70-80 हजार रुपये बच्चों के कुछ और पत्नी के कुछ ज्वेलरी मिले, मुझे बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री जी ने मेरे घर पर करा दी रेड और मेरे घर की भी करा दी छानबीन, लेकिन मिला कुछ नहीं, आज मेरे लॉकर की जांच करा दी… उसमें कुछ नहीं निकला, पीएम की सारी जांच में हम हैं क्लीन चिट, बता दें कि सीबीआई ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर चार में पंजाब नेशनल बैंक में कीमनीष सिसोदिया के लॉकर की जांच
RELATED ARTICLES