इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति का आज आखिरी दिन, राहुल बोले- हम एक बार फिर जलाएंगे ये ज्योति: दिल्ली में 50 साल से इंडिया गेट की पहचान बन चुकी अमर जवान ज्योति का आज आखिरी दिन, अब यह ज्योति इंडिया गेट की जगह नेशनल वॉर मेमोरियल पर होगी प्रज्जवलित, शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे एक समारोह में इसकी लौ को वॉर मेमोरियल की ज्योति में दिया जाएगा मिला, समारोह की अध्यक्षता करेंगे एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण, इसे हटाने को लेकर समर्थन और विरोध के सुर आए सामने, सरकार से जुड़े सूत्रों का दावा- ‘इस ज्योत को बुझाया नहीं केवल किया जा रहा है शिफ्ट, अमर जवान ज्योति पर जलने वाली ज्योत 1971 और अन्य युद्धों में शहीद होने वाले सैनिकों को देती थी श्रद्धांजलि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- ‘कुछ लोग नहीं समझ सकते देश प्रेम और बलिदान, कोई बात नहीं… हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे!’ देश के पूर्व सैनिकों की भावनाओं से जुड़ी हुई है अमर जवान ज्योति

इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति का आज आखिरी दिन
इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति का आज आखिरी दिन

Leave a Reply