किसान आंदोलन के एक साल होने पर बोले टिकैत- ‘अभी जारी रहेगा आंदोलन’, बताया आगे का प्लान: किसान आंदोलन को एक साल पूरा, किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान- ‘आंदोलन अभी रहेगा जारी, अब सरकार को सोचना है कि एमएसपी पर गारंटी कानून लाएगी या नहीं? क्योंकि जब तक किसानों की सभी मांगें नहीं होती है पूरी, तब तक किसान दिल्ली की सीमाओं से नहीं हैं हटने वाले, किसानों का आंदोलन रहेगा जारी, कल यानी 27 नवम्बर को संयुक्त किसान मोर्चा की होनी है बैठक, इस बैठक में सभी मुद्दों को रखा जाएगा, जिसके बाद किसानों के आंदोलन की आगे की रणनीति होगी तय, 29 तारीख को 30 सेक्टरों से 500 लोग दिल्ली स्थित संसद के सामने निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, क्योंकि सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का एलान भले कर दिया हो लेकिन किसान शुरू से एमएससी पर गारंटी कानून की कर रहे थे मांग, जिसको लेकर सरकार ने अभी तक नहीं दिया है कोई जवाब, इसीलिए किसानों का आंदोलन अभी नहीं होगा खत्म’, केन्द्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का कर दिया है ऐलान, 29 नवंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में आएगा इसका बिल

टिकैत- 'अभी जारी रहेगा आंदोलन'
टिकैत- 'अभी जारी रहेगा आंदोलन'

Leave a Reply