बैलगाड़ी पर सवार होकर दौसा नगर परिषद पहुंचे किरोड़ी मीणा, घुमंतू जातियों को पट्टा देने की रखी मांग: दौसा से बड़ी खबर, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीना बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे दौसा नगर परिषद, प्रशासन शहरों के संग अभियान में बड़ी संख्या में गाड़ियां लुहारों के लेकर पहुंचे किरोड़ी, गाड़िया लोहारों को पट्टा देने की और भूमि आवंटन करने को लेकर प्रदर्शन, शिविर में अधिकारी नहीं होने पर जताई नाराजगी, फोन कर बुलाया गया अधिकारियों को, शिविर की अव्यवस्थाओं पर बोले किरोड़ी मीणा- ‘सरकार के बयान महज ढकोसला, प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान महज खानापूर्ति, दौसा में घुमंतू जातियों को नहीं मिला है एक भी पट्टा, आज संविधान दिवस लेकिन जिन जातियों ने आजादी की लड़ाई में निभाई अहम भूमिका, उनका राज्य सरकार नहीं रख रही है ध्यान’

घुमंतू जातियों की इस मांग को लेकर आगे आए 'बाबा'
घुमंतू जातियों की इस मांग को लेकर आगे आए 'बाबा'

Leave a Reply