क्या महाराष्ट्र में होगा खेला! राणे का दावा- ‘मार्च तक बन जाएगी BJP सरकार’, इधर पवार पहुंच रहे दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का बड़ा बयान- ‘महाराष्ट्र में मार्च तक बन जाएगी बीजेपी की सरकार, जो भी कुछ है वो हो जाएगा सब ठीक’, राणे ने जयपुर दौरे के दौरान दिए इस बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में ला दिया भूचाल, दूसरी तरफ एनसीपी प्रमुख शरद पावर अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर आज दोपहर में पहुंच रहे हैं दिल्ली, शरद पवार-प्रफुल्ल पटेल के साथ मुंबई से दिल्ली के लिए हुए रवाना, इनसे पहले फडणवीस भी आज सुबह ही पहुंच चुके हैं दिल्ली, महाराष्ट्र बीजेपी के भी कई नेता डटे हुए हैं दिल्ली में, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रकांत पाटिल और फडणवीस बीजेपी मुख्यालय में संगठन मंत्री बीएल संतोष से कर रहे हैं मुलाकात, सूत्रों का दावा- महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की मुलाकात शिवसेना के राज्यसभा सांसद और उद्धव ठाकरे के करीबी नेता से है हुई, इसके बाद ये सारा घटनाक्रम आया है सामने

क्या महाराष्ट्र में होगा खेला!
क्या महाराष्ट्र में होगा खेला!

Leave a Reply