जिनका खानदान कहता था हम हैं एक्सीडेंटल हिंदू, वो अब खुद को हिंदू साबित करने में जुटे- योगी

गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में सीएम योगी ने राहुल को लिया आड़े हाथ, कहा- 2017 में गुजरात चुनाव के वक़्त राहुल गांधी एक मंदिर में गए और पूजा करने के लिए पालथी की जगह बैठ गए घुटने टेक कर, तो पुजारी ने टोका और सही से बैठने को कही बात और कहा कि यह मंदिर है मस्जिद नहीं

सीएम योगी ने राहुल को बताया एक्सीडेंटल हिंदू!
सीएम योगी ने राहुल को बताया एक्सीडेंटल हिंदू!

Politalks.News/Uttarpradesh. आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में हिन्दू और हिंदुत्व का मुद्दा अब जोर पकड़ चूका है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा दिए गए हिन्दू और हिंदुत्व वाले बयान पर कांग्रेस पार्टी अब खुद ही घिरती नजर आ रही है. बीजेपी (BJP) सहित तमाम विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस (Congress) पर हमलवार है. आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी (Amethi) के दौरे पर रहे. इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, ‘जिनके खानदान और पूर्वज खुद को कहते थे कि हम एक्सीडेंटल हिंदू हैं वो लोग खुद को हिंदू बोल भी नहीं सकते.’

चुनाव आते ही अलापने लगे हिन्दू-हिंदुत्व का राग- योगी
सोमवार को अमेठी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 86.42 करोड़ की लागत से निर्मित रेफरल हॉस्पिटल का उद्धघाटन किया. सीएम योगी के साथ केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी भी मौजूद रही. इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने राहुल गांधी द्वारा दिए गए हिन्दू और हिंदुत्ववादी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, ‘जब राहुल गांधी को लगता है कि चुनाव आ गए हैं तो वो निकल जाते हैं और हिन्दू हिंदुत्व का राग अलापने लगते हैं.’

यह भी पढ़े: योगी के बाद अखिलेश ने भी किया चुनाव लड़ने का एलान, कहा- मेरे भी सपने में आते हैं श्रीकृष्ण, कहते हैं…

जिन्हें मंदिर में बैठना नहीं आता वो देते हैं हिंदू-हिंदुत्व पर ज्ञान- योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘2017 में गुजरात चुनाव के वक़्त अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी एक मंदिर में गए और पूजा करने के लिए पालथी की जगह घुटने टेक कर बैठ गए. राहुल गांधी को इस तरह देख पुजारी ने उनको टोका और सही से बैठने को कहा. उस समय पुजारी ने बताया कि यह मंदिर है मस्जिद नहीं.’ सीएम योगी ने जनता से कहा कि, ‘अब जिनको मंदिर में बैठने का नहीं पता वो हिंदुत्व पर ज्ञान देते हैं. अरे हम तो मुख्यमंत्री नहीं थे तब भी गर्व से कहते थे कि हम हिंदू हैं.’

खुद को एक्सीडेंटल हिंदू बताने वाले खुद को नहीं कह सकते हिंदू- योगी
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘आपके पूर्व सांसद जब विदेश में रहते हैं तो भारत के खिलाफ बोलते ही हैं और जब केरल में जाते हैं तो अमेठी के खिलाफ भी जरूर बोलते हैं, अमेठी की जनता को कोसते हैं.’ सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘जिनके खानदान और पूर्वज खुद को कहते थे कि हम एक्सीडेंटल हिंदू हैं वो लोग खुद को हिंदू बोल भी नहीं सकते. ये उनकी मजबूरी है कि वह आज आपके आस्था के सामने नतमस्तक हो गए हैं. वरना उन लोगों ने बहुत पहले ही कह दिया था कि वे एक्सिडेंटली हिंदू हैं. यानी दुर्भाग्य से ही भारत में जन्म ले लिया है.’

यह भी पढ़े: मलिक के दावे से सियासी भूचाल, अमित शाह ने PM मोदी के लिए कहा- लोगों ने इनकी मार रखी है अक्ल

गर्व से कहो हम हिंदू हैं- योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘जिन लोगों ने विभाजनकारी राजनीति को सदैव अपनाया, विघटन और विभाजन जिनके जींस का हिस्सा है, जिनके पूर्वज कहते थे हम तो एक्सीडेन्टली हिंदू हैं तो वो लोग अपने को हिंदू नहीं बोल सकते. हम लोगों में कोई छुपाव भी नहीं है कोई घबराहट भी नहीं है. जब मुख्यमंत्री नहीं थे तब भी कहते थे, आज भी कहते हैं, आगे भी कहेंगे कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं.’ इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

जब बुलडोजर चलता है तो बबुआ, भाई-बहन को लगता है बुरा- योगी
सीएम योगी ने कहा कि, ‘प्रदेश सरकार का बुलडोजर जब चलता है तो उस समय समाजवादी पार्टी के बबुआ को बुरा लगता है, भाई और बहन को बुरा लगता है. पिछली सरकारों में गरीबों के हक का पैसा सपा के बबुआ के इत्र वाले मित्रों के घर की दीवारों में दबाया जा रहा था. वहीं सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘अमेठी को अंधकार में रखने का अपराध उस एक परिवार ने अकेले नहीं किया, हाथ में साइकिल को थामा और हाथ, साइकिल हाथी पर चढ़कर अमेठी के सपनों का तिरस्कार किया.’

यह भी पढ़े: मेरा पत्रकारों से रहा पवित्र रिश्ता, नहीं पिलाई मैंने कभी दारू- खबरनवीसों के बीच खुलकर बोले गहलोत

सपा, कांग्रेस, बसपा यूपी को झूठे वादे देने का कर रही है पाप- ईरानी
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि,‘मैं आज पूछना चाहती हूं उनसे, जो दंभ भरते हैं रिश्तों का, जो दुहाई देते हैं महिला होने की. पचास साल आपका एकछत्र राज रहा इस जनपद में ढाई लाख बहने ऐसी थीं जिनके पास कभी डॉक्टर के पास इलाज कराने का पैसा नहीं था. आप एक जनपद को अच्छे स्वास्थ्य की सुविधा नहीं दे पाएं और आज उत्तर प्रदेश को झूठे वादे देने का आप पाप कर रहे हैं.’

Leave a Reply