गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से जुड़ गया ये एक बड़ा इत्तिफाक – सियासी हलकों में छाया ख़ौफ: एक के बाद एक प्रदेश के तीन बड़े दिग्गज नेता कर गए दुनिया को अलविदा, लंबा सियासी अनुभव रखने वाले तीनों दिग्गज विधायकों के यूं चले जाने से सकते में प्रदेश की सियासत, अब इसे विडंबना कहें या इत्तेफाक की तीनों ही विधायकों ने हरियाणा के मेदांता अस्पताल में ही ली अंतिम सांस, सबसे पहले 6 अक्टूबर को भीलवाड़ा के सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन ने सभी को कर दिया स्तब्ध, त्रिवेदी के बाद 16 नवम्बर को केबिनेट मंत्री और चुरू के सुजानगढ़ से कांग्रेस विधायक मास्टर भंवर लाल मेघवाल हमेशा के लिए छोड़ गए प्रदेश को, अब आज 30 नवम्बर को विधायक किरण माहेश्वरी हो गईं दुनिया से रुखसत, इसके आलावा कांग्रेस के चाणक्य माने जाने वाले अहमद भाई पटेल ने भी मेदांता अस्पताल में ही ली अंतिम सांस

Img 20201130 Wa0117
Img 20201130 Wa0117
Google search engine