यह पहली बार नहीं जब हो रही है सरकार गिराने की कोशिश, उद्धव के नेतृत्व में आगे भी चलेगी सरकार- पवार: महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच NCP प्रमुख शरद पवार की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, शरद पवार ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा- ‘महाराष्ट्र में सरकार को गिराने का यह पहला मौका नहीं है, पिछले ढाई साल में बीजेपी कई बार कोशिश करने के बावजूद भी नहीं हो पाई कामयाब, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में आगे भी चलेगी महाविकास अघाड़ी सरकार, यहाँ की स्थिति को देखते हुए मुझे भरोषा है की यहां निकलेगा कोई न कोई रास्ता, एकनाथ शिंदे ने कभी नहीं कहा की मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाए, तीनों ही दलों के बीच है मजबूत बॉन्डिंग, एकनाथ शिंदे को क्या देना है क्या नहीं ये शिवसेना तय करेगी, जो भी फैसला शिवसेना करेगी उसके साथ NCP रहेगी,’ वहीं विधानपरिषद चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग के सवाल पर बोले पवार- ‘इस तरह के चुनावों में होती रहती है क्रॉस वोटिंग लेकिन बावजूद इसके सरकार चलती रहती है’

उद्धव के नेतृत्व में आगे भी चलेगी सरकार- पवार
उद्धव के नेतृत्व में आगे भी चलेगी सरकार- पवार

Leave a Reply