राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश की बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर ने पार्टी से निष्कासित होने के बाद भी कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ने का किया एलान, पत्रकारों से बातचीत में कहा- मैं हूं पार्टी प्रत्याशी और लड़ूंगा चुनाव, पार्टी का सिंबल भी है मेरे पास, स्थानीय नेता अगर पहले ही बता देते कि नामांकन लेना है वापस, तो वो दाखिल ही नहीं करते नामांकन, यह पार्टी की है गलत नीति, कांग्रेस ने मुझे कर दिया है निष्कासित, मैं कांग्रेस के लाखों लोगों की बनूंगा आवाज, मैं भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय और भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत के खिलाफ लड़ रहा हूं चुनाव, मैं डूंगरपुर के चौरासी क्षेत्र में गया था चुनाव प्रचार के लिए, इसलिए मुझसे नहीं हो पाया संपर्क, क्योंकि वहां नहीं था नेटवर्क, भारत आदिवासी पार्टी कहती है कि लोकतंत्र को बचाना है, ऐसे में उसे कांग्रेस का देना चाहिए साथ, कांग्रेस के स्थानीय नेता युवाओं के साथ कर रहे हैं भीतर घात