झारखंड में तीसरे चरण का मतदान खत्म, 62.05 फीसदी वोटिंग

309 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीनों में हुआ कैद, तीसरे चरण में कुल 17 सीटों पर हुई वोटिंग, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ​सहित कई दिग्गजों की साख दांव पर

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. झारखंड में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण (Jharkhand Election third phase) के लिए मतदान गुरुवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया. इस दौरान 62.05 फीसदी वोटिंग हुई. तीसरे चरण में कुल 17 सीटों पर वोटिंग हुई जिसके बाद 309 प्रत्याशियों का भाग्य EVM मशीनों में कैद हो गया. इनमें से 32 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. तीन विधानसभा क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां महिला उम्मीदवार नदारद है. तीसरे फेज की वोटिंग में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, मंत्री सीपी सिंह समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. चौथे चरण के मतदान 16 दिसम्बर और अंतिम चरण का मतदान 20 दिसम्बर को होगा.

तीसरे चरण के चुनाव में 309 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला रांची, हटिया, कांके, खिजड़ी समेत 17 विधानसभा क्षेत्रों के 56 लाख 6 हजार 743 वोटर्स के हाथो में है. रांची, हटिया, कांके, रामगढ़ और बरकट्टा में शाम 5 बजे तक जबकि अन्य 12 सीटों के पोलिंग बूथों पर शाम 3 बजे तक वोटिंग हुई.

पहले चरण का मतदान 30 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 7 दिसम्बर को हो चुका है. अब तक 50 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. बता दें, झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए 5 चरण में मतदान हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के आठ शब्द बने इस साल के ‘गोल्डन शब्द’, हैशटैग में ‘चंद्रयान2’ टॉप पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए सभी सीटों के मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं अपने युवा दोस्तों से विशेष रूप से मतदान करने का आग्रह करता हूं.

तीसरे चरण की 17 विधानसभा सीटों में से 10 सीटें ऐसी हैं जिन पर पिछले चुनावों में भाजपा के उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया था. एक सीट आजसू, दो पर कांग्रेस, तीन पर झारखंड विकास मोर्चा और एक सीट भाकपा के हिस्से में आई. सभी 17 सीटों में से ईचागढ़ सीट पर सबसे अधिक 31 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. रामगढ़ सीट पर 25 उम्मीदवारों किस्मत दांव पर है जिनमें से चार महिलाएं हैं. वहीं रांची और कांके में सबसे कम 12-12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोकी. (Jharkhand Election third phase)

इन सीटों पर हुआ मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, राजधनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांके सीट पर मतदान होना है. रामगढ़, रांची और बड़कागांव सीट पर सबसे ज्यादा 4-4 महिला उम्मीदवार चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही हैं.

Leave a Reply