मीणावाटी गीतों से गुंजा पायलट आवास, सोलंकी के साथ पहुंची मीणा समाज की महिलाओं ने कही बड़ी बात: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के निवास पर आज दिख रहा एक अलग नज़ारा, सचिन पायलट से मुलाकात करने पहुंची मीणा समाज की महिलाएं, भारी संख्या में मीणा समाज की महिलाएं पायलट निवास पर मौजूद, पायलट के समर्थन में मीणावाटी गीतों का कर रही है गायन, चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के साथ आई मीणा समाज की महिलाएं, पायलट से मुलाकात के दौरान महिलाओं ने कहा- ‘हमने आपका चेहरा देखकर दिए कांग्रेस को वोट,’ इस मुलाकात से समाज की महिलाओं ने दिया संदेश- ‘मीणा-गुर्जर हम हैं साथ साथ, हम हैं सचिन पायलट के साथ’, हाल ही में गहलोत समर्थक निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने पायलट पर लगाए थे आरोप, एक मात्र गुर्जर जाती के नेता होने के लगाए थे सियासी आरोप, उसके बाद से पायलट समर्थक दे रहे रामकेश मीणा को जोरदार जवाब, आज बड़ी संख्या में मीणा समाज की महिलाओं का सचिन पायलट के निवास पर आना भी है इसी पलटवार का एक हिस्सा, मीणा समाज के नेता खुद बता चुके हैं सचिन पायलट को 36 कौम का नेता