Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़मीणावाटी गीतों से गुंजा पायलट आवास, सोलंकी के साथ पहुंची मीणा समाज...

मीणावाटी गीतों से गुंजा पायलट आवास, सोलंकी के साथ पहुंची मीणा समाज की महिलाओं ने कही बड़ी बात: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के निवास पर आज दिख रहा एक अलग नज़ारा, सचिन पायलट से मुलाकात करने पहुंची मीणा समाज की महिलाएं, भारी संख्या में मीणा समाज की महिलाएं पायलट निवास पर मौजूद, पायलट के समर्थन में मीणावाटी गीतों का कर रही है गायन, चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के साथ आई मीणा समाज की महिलाएं, पायलट से मुलाकात के दौरान महिलाओं ने कहा- ‘हमने आपका चेहरा देखकर दिए कांग्रेस को वोट,’ इस मुलाकात से समाज की महिलाओं ने दिया संदेश- ‘मीणा-गुर्जर हम हैं साथ साथ, हम हैं सचिन पायलट के साथ’, हाल ही में गहलोत समर्थक निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने पायलट पर लगाए थे आरोप, एक मात्र गुर्जर जाती के नेता होने के लगाए थे सियासी आरोप, उसके बाद से पायलट समर्थक दे रहे रामकेश मीणा को जोरदार जवाब, आज बड़ी संख्या में मीणा समाज की महिलाओं का सचिन पायलट के निवास पर आना भी है इसी पलटवार का एक हिस्सा, मीणा समाज के नेता खुद बता चुके हैं सचिन पायलट को 36 कौम का नेता

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
अनिल देशमुख ED के सामने नहीं हुए पेश, देशमुख के वकीलों ने ED से मांगे पूछताछ के आधार के दस्‍तावेज: प्रवर्तन निदेशालय ने करोड़ों रुपए की रिश्वत लेने एवं जबरन वसूली से जुड़े धनशोधन मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर कसा शिकंजा, ED ने पूछताछ के लिए अनिल देशमुख को समन जारी कर आज बुलाया था ऑफिस में पूछताछ के लिए, अनिल देशमुख आज ईडी के सामने नहीं हुए पेश, वकीलों के जरिए जांच एजेंसी से मांगे पूछताछ के आधार के दस्‍तावेज, वकीलों के साथ एक आवेदन ईडी के पास भेजकर पेश होने के लिए और किसी दिन का मांगा वक्‍त, ईडी ने देशमुख के निजी सहायक कुंदन शिंदे और संजीव पलांडे को किया गिरफ्तार, इससे पहले, ईडी ने मुंबई और नागपुर में देशमुख, पलांडे और शिंदे के परिसरों पर मारे थे छापे.आज देशमुख से इन दोनों के सामने होने की थी संभावना, ED की कार्रवाई पर बोले शरद पवार- ये हमारे लिए नया नहीं है, मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने देशमुख के खिलाफ लगाए थे रिश्वत के आरोप, अदालत ने जांच एजेंसी को इन आरोपों की जांच करने के दिए हैं निर्देश, देशमुख ने इन आरोपों के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री के पद से अप्रैल में दिया था इस्तीफा
Next article
पायलट के घर समर्थकों का तांता, हरीश मीणा के बाद विधायक वीरेंद्र सिंह ने की सचिन से मुलाकात: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कैंप के बीच सियासी घमासान जारी, देवली विधायक हरीश मीणा के बाद दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह ने की सचिन पायलट से मुलाकात, वर्तमान घमासान के बीच अहम मानी जा रही ये मुलाकात, वीरेन्द्र सिंह के पिता वयोवृद्ध कांग्रेस नेता नारायण सिंह दिया था हाल ही में बड़ा बयान, नारायण सिंह ने कहा था- पार्टी का झंडा उठाने वालों को सत्ता में भागीदारी देना नैतिक जिम्मेदारी, यह आवश्यक है कि कांग्रेसियों और कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिये राज्य और जिला स्तर पर दी जानी चाहिए जगह, पार्टी आलाकमान को सुननी चाहिए उन पुराने और निष्ठावान नेताओं की बात, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में की पार्टी के लिए कड़ी मेहनत
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img