अमृतकाल में पहुंचा रुपया BJP के मार्गदर्शक मंडल को भी कर गया पार- रुपए की ऐतिहासिक गिरावट पर कांग्रेस: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में आई ऐतिहासिक गिरावट को लेकर कांग्रेस के निशाने पर मोदी सरकार, रणदीप सुरजेवाला ने कहा- अब रुपया मार्गदर्शक मंडल की उम्र को भी कर गया है पार, आगे यह और कितना गिरेगा, कब तक सरकार की विश्वसनीयता और कितनी गिरेगी, वाह मोदी जी, खास बात है कि मार्गदर्शक मंडल एक समूह का नाम है, जिसमें हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल, इसी के साथ राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा- रुपये का 80 पर पहुंचना है ‘अमृतकाल’, रुपया 40 पर: ‘स्फूर्तिदायक’, 50 पर : ‘भारत संकट में’, 60 पर : ICU में, 70 पर: आत्मनिर्भर, और 80 पर : अमृतकाल, बीते रोज गुरूवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट की गई दर्ज, इसका सीधा असर पड़ेगा देश की अर्थव्यवस्था पर, 18 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में इस मुद्दे पर विपक्ष करेगा हंगामा, पिछली यूपीए सरकार के वक़्त बीजेपी तत्कालीन समय में डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट को लेकर मनमोहन सरकार पर साधा था जमकर निशाना