शाहजहांपुर बॉर्डर पर हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में 28 दिनों से आरएलपी का धरना जारी: तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए कड़ाके की ठंड में बॉर्डर पर बैठे बेनीवाल, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- ‘या तो केंद्र सरकार कृषि बिलों को वापिस ले अन्यथा आगामी 30 महीनों तक बिलो के क्रियान्वयन को होल्ड कर दे, और गठित होने वाली कमेटी में किसान संगठनों के प्रतिनिधियो को भी शामिल करे,’ बेनीवाल ने MSP को कानूनी अमलीजामा पहनाते हुए स्वामीनाथन आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशों को लागू करने की मांग को भी दाेहराया, बेनीवाल ने कहा- ‘लंबे समय से किसान सड़कों पर आंदोलित है ऐसे में सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर किसानों की बातों पर दे देनी चाहिए सहमति,’ बेनीवाल भी इस बात पर अड़े कि जब तक केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती, तब तक वे किसान आन्दोलन के समर्थन में शांतिपूर्ण तरीके से धरना रखेंगे जारी

Img 20210123 Wa0169
Img 20210123 Wa0169
Google search engine

Leave a Reply