डॉ किरोड़ी लाल मीणा की प्रशासन के साथ हुई वार्ता लेकिन दौसा कलेक्ट्रेट के बाहर धरना अभी भी जारी:  राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा अपने ही संसदीय क्षेत्र की दौसा कलेक्ट्रेट के बाहर 6 सूत्री मांगों को लेकर बैठे हैं धरने पर, कलक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से मान-मनुहार और आश्वासनों के बावजूद सांसद का धरना अब तक है जारी, डॉ किरोडी ने कहा- प्रशासन दौसा में जारी धरना समाप्त करने की कर रहा है गुज़ारिश, लेकिन आंदोलन में शामिल सरपंच संघ के अध्यक्षों और किसानों की है यह राय, कि जब तक सरकार उच्च अधिकार प्राप्त समिति के गठन की सूचना नहीं करती सार्वजनिक, तब तक धरना रहेगा जारी, डॉ किरोडी लाल मीणा ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री गहलोत को लिखे थे पत्र

Img 20210123 Wa0165
Img 20210123 Wa0165
Google search engine

Leave a Reply