सिंधु बॉर्डर पर पकड़ा गया शूटर पलटा अपनी बात से, कहा- किसानों के दबाव में सुनाई झूठी कहानी: सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से निकल रही बड़ी खबर, शुक्रवार रात किसानों की हत्या की बात कहने वाला कथित शूटर योगेश पलटा अपने बयान से, योगेश ने अब किया नया खुलासा, कहा- उसने किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रहे लोगों के दबाव में की थी हत्या की बात, उसे कुछ लोगों ने कैम्प में ले जाकर मारा, फिर रात को शराब पिलाकर कहा हम जो बोलेंगे वही बोलना पड़ेगा, मुझे मारने के बाद खाना खिलाया और दारु पिलाई जिसके बाद उन लोगों ने मेरा वीडियो बनाया, मेरे साथ उन्होंने 4 लड़के और पकड़े थे जिसमें एक का नाम सागर है, उन लोगों ने मुझे डराया और कहा हमने सागर को मार दिया, अब अगर तुझे जिंदा रहना है तो वो ही कर जो हम कहते हैं, इसलिए मैंने वही कहा जो उन्होंने मुझे कहने को कहा