प्रधानमंत्री जी सिर्फ मन की ही बात करते है रोजगार की नहीं- सचिन पायलट: बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी के बाद राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी साधा मोदी सरकार पर निशाना, सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा कि केंद्र की भाजपा सरकार की युवा विरोधी नीति ने देश के युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेल कर उनके भविष्य को कर दिया है अंधकारमय, रोजगार की मांग करने पर युवाओं की आवाज को दमनकारी नीति से दबा दिया जाता है, प्रधानमंत्री जी सिर्फ मन की ही बात करते है रोजगार की नहीं, इससे पहले राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर आवाज उठाते हुए ट्वीट कर कहा था कि #StudentsWantJobs लेकिन सरकार दे रही है-पुलिस के डंडे, वॉटर गन की बौछार, एंटी नैशनल का टैग, और बेरोज़गारी

Unemloyment News
Unemloyment News
Google search engine

Leave a Reply