वल्लभनगर में सच साबित हुई ‘सियासी जादूगर’ की भविष्यवाणी! BJP चौथे स्थान पर कायम, ले डूबी खेमेबाजी!: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव का परिणाम, धरियावद के बाद अब वल्लभनगर में भी कांग्रेस की जीत तय, कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत ने 16वें राउंड के बाद बनाई 14295 वोट की लीड, RLP के उदयलाल डांगी दूसरे स्थान पर, शक्तावत जनता सेना के रणधीर सिंह भींडर तीसरे तो भाजपा के प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला चौथे स्थान पर कायम, सियासी जादूगर सीएम गहलोत ने कई दिनों पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, वल्लभनगर में भाजपा रहेगी चौथे स्थान पर, कांग्रेस ने दिवंगत विधायक गजेन्द्र शक्तावत की पत्नी प्रीति को मैदान में उतार खेला था सहानुभूति कार्ड, इधर भाजपा से टिकट मांग रहे उदयलाल डांगी को टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने RLP के टिकट पर लड़ा चुनाव और दी कड़ी टक्कर, भींडर ने उपस्थिति दर्ज करवाते हुए काटे भाजपा के वोट, सियासी सूत्रों का दावा- टिकट चयन और खेमेबाजी ने डुबोई भाजपा की लुटिया

वल्लभनगर में सच साबित हुई 'सियासी जादूगर' की भविष्यवाणी!
वल्लभनगर में सच साबित हुई 'सियासी जादूगर' की भविष्यवाणी!
Google search engine