पार्टी ने ग्रास रूट कार्यकर्ता को दी बड़ी जिम्मेदारी, संकल्प लेकर जा रहा हूं गुजरात में करेंगे परिवर्तन- रघु शर्मा: राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को बनाया गया गुजरात कांग्रेस का प्रभारी, आज दिन में प्रभारी बनने के बाद पहली बार अहमदाबाद जा रहे हैं रघु शर्मा, गुजरात जाने से पहले रघु शर्मा ने की प्रेसवार्ता, शर्मा ने कहा- ‘संकल्प लेकर जा रहा हूं गुजरात, आपको वहां नजर आएगा परिवर्तन’, मंत्री पद की जिम्मेदारी और प्रभारी की जिम्मेदारी के सवाल पर बोले शर्मा- मेरी प्राथमिकता है कांग्रेस का संगठन, सिर्फ पार्टी को मजबूत बनाना ही मेरी प्राथमिकता’, सीएम गहलोत के अनुभव के सवाल पर बोले शर्मा- वो पार्टी के बड़े नेता, 2017 में जब वो थे प्रभारी शानदार तरीके से लड़वाया था कांग्रेस को चुनाव, उनके अनुभव का मिलेगा फायदा’, गुजरात में भाजपा द्वारा सीएम बदलने पर रघु शर्मा ने उठाए सवाल- गुजरात की जनता पूछ रही है सवाल, आखिर क्या गलती की थी विजय रुपाणी ने की चार साल बाद उन्हें हटाया गया, क्या भ्रष्टाचार को छिपा रही है भाजपा, गुजरात में इस बार विकास पागल नहीं, विकास हुआ ही नहीं, भाजपा गुजरात में साबित हुई निकम्मी, इन्हें गुजरात की जनता से मांगनी चाहिए माफी’, 18 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर बोले रघु शर्मा- भाजपा ने इन विधायकों को दिखाया था मंत्री बनाने का सपना और अब उन्हें उठाकर फेंक दिया बाहर, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी हमारी ताकत’

संकल्प लेकर जा रहा हूं गुजरात में करेंगे परिवर्तन- रघु शर्मा
संकल्प लेकर जा रहा हूं गुजरात में करेंगे परिवर्तन- रघु शर्मा

Leave a Reply