मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं! राहुल गांधी ने एक बार फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना: मोदी मंत्रिमंडल विस्तार और वैक्सीन की मार पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर ली केन्द्र सरकार पर चुटकी, राहुल गांधी ने रोजाना हो रहे टीकाकरण का चार्ट भी किया साझा, चार्ट के अनुसार, दिसंबर 2021 तक सभी वयस्कों का टीकाकरण पूरा करने के लक्ष्य से अभी बहुत दूर है सरकार, ऐसे में राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- ‘मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं!’, राहुल ने हैशटैग लगा कर लिखा ‘टीका कहां है’, नरेंद्र मोदी सरकार में 43 मंत्रियों के शामिल होने के बाद राहुल गांधी ने की यह टिप्पणी, राहुल गांधी ने जो चार्ट साझा किया है वह कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लक्ष्य से भारत के टीकाकरण का है अनुपात, चार्ट के अनुसार, दिसंबर 2021 तक 60 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य है और इसके लिए टीकाकरण की आवश्यक दर है 88 लाख खुराक प्रतिदिन, वहीं पिछले सात दिनों में औसत टीकाकरण 34 लाख खुराक प्रतिदिन है, जो तय लक्ष्य से है 54 लाख खुराक कम, चार्ट के अनुसार, 10 जुलाई को वास्तविक टीकाकरण 37 लाख था जो तय लक्ष्य से था 51 लाख खुराक कम

rahul gandhi sixteen nine
rahul gandhi sixteen nine

Leave a Reply