किसान ठण्ड के अंदर बैठे हुए हैं लेकिन परवाह ही नहीं है, इतनी संवेदनहीनता नहीं होनी चाहिए- सीएम गहलोत: कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कहा- किसान आंदोलन को 1 महीना होने आया लेकिन कोई सुनवाई करने वाला नहीं, रोज उनको निमंत्रण देते हैं भ्रम पैदा करते हैं विपक्ष पर आरोप लगाते हैं, ये स्वतःस्फूर्त आंदोलन चल पड़ा है, किसान दुखी हैं समझ रहे हैं कि आने वाला वक़्त बर्बादी का वक़्त होगा हमारे लिए, उसे रोकना है इसलिए ये आंदोलन चल रहा है, किसान ठण्ड के अंदर बैठे हुए हैं लेकिन परवाह ही नहीं है, इतनी संवेदनहीनता नहीं होनी चाहिए, प्रतिष्ठा तो जनता की होती है, जनता की प्रतिष्ठा कायम रहेगी तो नेता की प्रतिष्ठा कायम रहेगी, सरकार की प्रतिष्ठा कायम रहेगी, आज जनता की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है