NDA के पतन की शुरुआत होगी जयपुर की रैली, महंगाई-मोदी सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त- गहलोत: पीसीसी में हुई कांग्रेस की महारैली की तैयारियों को लेकर महाबैठक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अजय माकन और डोटासरा सहित दिग्गज रहे मौजूद, बैठक के बाद बोले गहलोत- ‘महंगाई से आमजन परेशान, मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से जनता त्रस्त, NDA के पतन की शुरुआत होगी जयपुर की रैली, 2023 में फिर से कांग्रेस सरकार बनाने के अभियान का होगा आगाज, अनर्गल प्रचार कर गए गृहमंत्री अमित शाह, इसलिए ही हो रही है इनकी दुर्गति, जमानतें जब्त हो रही है भाजपा की, अमित शाह ने खूब कोशिशें की थी सरकार गिराने की, राजस्थान की जनता को देना चाहूंगा धन्यवाद, भाजपा ने कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र गुजरात में की होर्स ट्रैडिंग, राजस्थान कांग्रेस के MLA, निर्दलीय, BSP के विधायकों ने दिया साथ, नॉर्थ ब्लॉक में बनाया गया था षड्यंत्र, धर्मेन्द्र प्रधान के घर हुई बैठक, राजस्थान में जो इतिहास लिखा वो लोकतंत्र को बचाने के आएगा काम, OSD लोकेश शर्मा पर दर्ज करवा दिया मुकदमा, संजीवनी सोसायटी और नवजीन सोसायटी में क्या क्या है चल रहा, केन्द्रीय मंत्री की आवाज आ चुकी है टेप में, आवाज का नमूना देने में बनाते हैं बहाने, अमित शाह के हाथ में हैं क्या सरकार गिराना? वो हो चुके फेल, इनके खुद के विधायक नहीं थे तैयार सहयोग करने के लिए, भाजपा को डर लग गया विधायकों के टूटने का’