गहलोत के मंत्री के कोरोना ज्ञान पर सब हैरान, बोले- ओमिक्रॉन पुराने खतरनाक वैरिएंट को मारने आया है

कांग्रेस की महारैली की 'महातैयारी', गहलोत मंत्रिपरिषद की हुई बैठक, प्रभारी मंत्रियों से लिया गया फीडबैक, मंत्री खाचरियावास ने ऑमिक्रॉन पर दिया अजीब तर्क-ऑमिक्रॉन नहीं है उतना पॉवरफुल और खतरनाक, खाचरियावास के 'ब्रह्मज्ञान' सोशल मीडिया पर वायरल

गहलोत सरकार के मंत्री का कोरोना ज्ञान पर सब हैरान
गहलोत सरकार के मंत्री का कोरोना ज्ञान पर सब हैरान

Politalks.News/Rajasthan. कोरोना (CORONA) के नए वैरियंट ओमिक्रॉन (Omicron) की राजस्थान (Rajasthan) में एंट्री से लोगों में दहशत है. इस खतरे से बेफ्रिक कांग्रेस (Congress) राजधानी जयपुर में 12 दिसंबर को होने वाली महारैली की ‘महातैयारियों’ में जुटे हैं. जनता जहां ऐसी किसी भी रैली के विरोध में आवाज उठा रही है तो वहीं अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के मंत्री अब अलग-अलग तर्क गढ़ कर बचाव में उतर आए हैं. इसी कड़ी में खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने कोरोना के बीच रैली के सवाल पर ‘ब्रह्मज्ञान‘ बांट दिया. खाचरियावास ने कहा कि, ‘यह जो नया वैरियंट ओमिक्रॉन आया है वह पुराने खतरनाक वैरियंट को मारने आया है. इसलिए यह कमजोर हो गया, ऑमिक्रोन खतरनाक नहीं है. एक भक्ति भाव वाले आदमी ने मुझे बताया’. खाचरियावास के इस ‘कोरोना ज्ञान‘ को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर भी खाचरियावास की क्लास लगााई जा रही है एक यूजर ने तो लिख दिया कि, ‘ये तो WHO वालों को भी नहीं पता होगा‘.

ओमिक्रॉन उतना पावरफुल नहीं, ये तो खतरनाक वैरिएंट को आया है मारने- खाचरियावास
मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मीडिया ने कोरोना के खतरे का सवाल उठाया तो खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि, ‘मेरा मानना है कि ओमिक्रॉन उतना पॉवरफुल नहीं है. अजीब सी बात लगेगी लेकिन डेल्टा खतरनाक है. यह नया वैरियंट ओमिक्रॉन तो पुराने खतरनाक वैरिएंट को मारने आया है. पहली लहर में मैं खुद कोरोना का शिकार हो चुका हूं लेकिन दूसरी लहर ज्यादा घातक थी. फिर भी हमें ओमिक्रॉन से डरना पड़ेगा. जहां तक रैली का सवाल है, कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा’. खाचरियावास ने रैली के समर्थन में ये भी तर्क दिया कि, ‘हमें यह ध्यान रखना होगा कि जिंदगी चलाना भी बहुत जरूरी है. कोराना के बाद भूख से जंग हो रही है. हमें भूख से भी जंग लड़नी है’. हालांकि, मंत्री खाचरियावास ने यह भी कहा कि, ‘यह उनकी केवल व्यक्तिगत राय है’. मंत्री के इस बयान की चर्चा अब जोरों पर है.

यह भी पढ़ें- क्या ‘क्षत्रप’ बना पाएंगे एक से ज्यादा राज्यों में सरकार? केजरीवाल-ममता की झटपटाहट से चमत्कार की आस!

कोरोना के बीच रैली करने पर अड़ी कांग्रेस

यहां हम आपको बता दें कि, राजधानी जयुपर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में लगातार कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, इस खतरे के बीच कांग्रेस रैली करने पर अड़ी है. रैली की तैयारियों में सत्ता और संगठन ने दिन-रात एक कर दिए हैं. गहलोत सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता रैली के बचाव में कई तरह के तर्क दे रहे हैं. राजस्थान हाईकोर्ट में भी सरकार ने रैली रोकने की याचिकाओं के जवाब में कहा था कि, ‘यह सब पब्लिसिटी स्टंट है, ओमिक्रॉन उतना खतरनाक नहीं है’.

यह भी पढ़े: पीएम की BJP सांसदों को दो टूक- आप बच्चे थोड़े हैं लाइए परिवर्तन, वरना खुद-ब-खुद हो जाएगा…

‘सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन्स की हो पालना’

ओमिक्रॉन के खतरे से जुड़े सवाल पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, ‘मंत्रीपरिषद की बैठक में इस पर भी चर्चा हुई. महंगाई हटाओ महारैली में कोरोना गाइडलाइन्स से जुड़े नियमों, मास्क और सेनेटाइजर का ध्यान रखा जाएगा, इसके निर्देश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए हैं’. मंत्रीपरिषद की बैठक के बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, ‘महंगाई हटाओ रैली ऐतिहासिक साबित होगी. 2 लाख से अधिक लोग राजस्थान और विभिन्न राज्यों से आएंगे. मंत्रीपरिषद की बैठक में पूरी तरह से रैली को लेकर ही चर्चा हुई. प्रभारी मंत्रियों के जिलों में हुए दौरों का फीडबैक बैठक भी लिया गया.

Leave a Reply