सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन से राजनीतिक जगत में छाई शोक की लहर, क्षेत्रवासियों का पूरा मान-सम्मान और प्यार मिला त्रिवेदी को, सहाड़ा से 4 बार चुनाव लड़कर तीन बार विधायक बने कैलाश त्रिवेदी, राज्यपाल महोदय सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी नेता कार्यकर्ता दे रहे कैलाश त्रिवेदी को श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- भीलवाड़ा के सहाड़ा से विधायक और कांग्रेस नेता कैलाश त्रिवेदी जी के निधन पर गहरा दुख हुआ, उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, इस कठिन समय में वे मजबूत बने रहें, उनकी आत्मा को शांति मिले

Sp 151862332 9t6142 Thumbnail
Sp 151862332 9t6142 Thumbnail
Google search engine