देश निराशा की गर्त में डूबा है, ये आपके ही शब्द हैं न, प्रधानमंत्री जी?- राहुल गांधी ने पीएम मोदी याद दिलाया: अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपए के लगातार जारी गिरावट को लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर साधा पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना, एक ट्वीट में राहुल गांधी ने रुपए में जारी गिरावट को दर्शाया एक ग्राफ के जरिए, इस ग्राफ के बैकग्राउंड में पीएम मोदी का एक भाषण है, जिसमें पीएम मोदी रुपए में गिरावट को लेकर तत्कालीन (कांग्रेस) सरकार पर निशाना साधते हुए कहते हैं- क्यों गिरता जा रहा है हिंदुस्तान का रुपया? पीएम मोदी के भाषण के इस अंश के साथ रुपए में गिरावट का ग्राफ शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कहा- देश निराशा की गर्त में डूबा है, ये आपके ही शब्द हैं न, प्रधानमंत्री जी? उस वक्त आप जितना शोर मचाते थे, आज रुपए की कीमत तेजी से गिरती देखकर उतने ही ‘मौन’ हैं,’ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया फिसलकर पहुंच गया है 80 के करीब, गुरुवार को रुपया फिसलकर चला गया था 79.99 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, हालांकि, शुक्रवार को इसमें देखने को मिला है मामूली सुधार