मुख्यमंत्री ने खा ली है कसम राजस्थान को बनाना है अपराध में न. 1- किरोड़ी के निशाने पर गहलोत: धौलपुर से रूह कंपा देने वाली वारदात आई है सामने, एक दलित महिला के साथ उसके पति और बच्चों के सामने देसी कट्टे का डर दिखाकर गैंगरेप की वारदात के बाद मचा है हड़कंप, बीजेपी के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने साधा प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना, ट्वीट कर कहा- ‘कंचनपुर, धौलपुर में दलित महिला के साथ गैंगरेप की घटना दिल दहलाने और शर्मसार कर देने वाली है घटना, लगता है मुखिया अशोक गहलोत ने राजस्थान को अपराध में न. 1 प्रदेश बनाने की खा ली है कसम, यदि जरा सी भी इंसानियत जिंदा है तो इस दलित बेटी के साथ न्याय करो मुखिया जी…’

1सीएम गहलोत ने खा ली है कसम
सीएम गहलोत ने खा ली है कसम
Google search engine