Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़मुख्यमंत्री ने खा ली है कसम राजस्थान को बनाना है अपराध में...

मुख्यमंत्री ने खा ली है कसम राजस्थान को बनाना है अपराध में न. 1- किरोड़ी के निशाने पर गहलोत: धौलपुर से रूह कंपा देने वाली वारदात आई है सामने, एक दलित महिला के साथ उसके पति और बच्चों के सामने देसी कट्टे का डर दिखाकर गैंगरेप की वारदात के बाद मचा है हड़कंप, बीजेपी के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने साधा प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना, ट्वीट कर कहा- ‘कंचनपुर, धौलपुर में दलित महिला के साथ गैंगरेप की घटना दिल दहलाने और शर्मसार कर देने वाली है घटना, लगता है मुखिया अशोक गहलोत ने राजस्थान को अपराध में न. 1 प्रदेश बनाने की खा ली है कसम, यदि जरा सी भी इंसानियत जिंदा है तो इस दलित बेटी के साथ न्याय करो मुखिया जी…’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
कांग्रेस मतलब घोटाला, CM गहलोत के पुत्र वैभव पर 6.80 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप गंभीर- राठौड़: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के खिलाफ नासिक में हुई FIR दर्ज, ई-टायलेट बनाने का टेंडर दिलाने के नाम पर नासिक में अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत समेत 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज, इस पुरे मामले के सामने आने के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत, राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने उठाए सवाल, राठौड़ ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांगा सपष्टीकरण, लिखा- कांग्रेस मतलब घोटाला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत पर महाराष्ट्र के पर्यटन विभाग में ई-टॉयलेट सहित सरकारी विभागों में टेंडर दिलाने के नाम पर 6.80 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के लगे हैं आरोप, इस मामले में FIR दर्ज होना है बेहद गंभीर मामला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तत्काल रूप से करनी चाहिए अपनी स्थिति स्पष्ट,’ हालांकि इस पुरे मामले के सामने आने के बाद सीएम पुत्र वैभव गहलोत ने दी है सफाई, वैभव गहलोत ने ट्वीट करते हुए दी सफाई, लिखा- ‘मीडिया में किसी प्रकरण को लेकर जिस तरह चल रहा है, जिसमें मेरा नाम भी है डाला गया, मुझे उसके बारे में नहीं है कोई जानकारी और मेरा इस सब से नहीं है कोई सम्बन्ध’
Next article
मांझी की बेटी दीपा ने लालू की बेटी रोहिणी को दी धमकी- दलित का किया अपमान तो मुंह भकोर लिया जाएगा: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पर बोला बड़ा हमला, हाल ही में पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार और विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच हो गई थी बहस, इसके बाद राबड़ी देवी ने मंत्री अशोक चौधरी को बताया था मुख्यमंत्री का दलाल, इस पर जदयू नेता चौधरी ने राबड़ी देवी की शिक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कर दी थी टिप्पणी, राजद ने इसे राबड़ी देवी और बिहार की सभी महिलाओं का बताया था अपमान, इसे लेकर रोहिणी आचार्य ने मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें पल्टूराम और नीतीश कुमार की दलाली का फर्ज अदा करने का लगाया था आरोप, बस इसी को लेकर रोहिणी पर निशाना साधते हुए दीपा ने भी भाषा की मर्यादा को तोड़ते हुए लिखा- ‘का हो सिंगापुरिया कभी दलित के चोर बोलती हो, कभी दलाल बोलती हो सुधरोगी की नहीं? मने जो मन आएगा उ बोलोगी आउर हमनी दलित सब चुप बईठेंगें? ई जंगलराज नहीं है जब तुम लोग दलित नरसंहार कराकर चारा का दलाली खाते थे, अब दलितों को कोई अपमानित करेगा तो उसका मुंह भकोर लिया जाएगा, समझी की नहीं?’ लालू की बेटी रोहिणी आचार्य फिलहाल रह रही हैं सिंगापुर में, इससे पहले भी दीपा ने रोहिणी को ‘सिंगापुरिया महारानी’ और ‘लबरी’ कहा था, यही नहीं एक बार दीपा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘लबरी का लबरा भाई’ भी कह दिया था
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img