थरूर का ट्रोलर्स को सीधा सट्ट जवाब- मोदी,आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने से मैं नहीं हो जाता संघी..: कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक बार फिर चर्चा में, थरूर का बयान- ‘भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने पर मिली प्रतिक्रियाओं से हूं स्तब्ध, क्या हमारे राजनीतिक प्रवचन से सभ्यता पूरी तरह से हो गई है गायब? गांधीजी ने हमें अपने राजनीतिक विरोधियों में मानवता का सम्मान और सम्मान करना है सिखाया, ऐसा करने पर अब लोग मुझे बना देते हैं एक संघी हमदर्द, मैं लालकृष्ण आडवाणी और नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देना रखना चाहता हूं जारी, इसके बावजूद कि वे दोनों हैं हमारे राजनीति विरोधी, मेरा 40 साल का लेखन मुझे बताता है कि मैं क्या हूं मानता, सिर्फ वही मुझे कह सकते हैं संघी, जिन्होंने मुझे नहीं है पढ़ा, मैं उनके लिए नहीं छोडूंगा अपने मूल्यों को’, हालही में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने पर सोशल मीडिया पर थरूर को किया गया था ट्रोल

थरूर का ट्रोलर्स को सीधा सट्ट जवाब
थरूर का ट्रोलर्स को सीधा सट्ट जवाब

Leave a Reply