‘किसी काम को कराने के ऐवज में पैसा लेना या लेनदेन का काम करना बेहद घटिया- मुरारीलाल मीणा’, दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा की जनता से एक अपील: मुझसे संबंधित किसी भी तरह का काम हो तो आप मुझसे मिले, काम करवाने के एवज में अगर कोई भी व्यक्ति आपसे किसी भी प्रकार के लेन-देन की बात करता हो तो उसकी सूचना तुरंत मुझे देवें, ऐसा अनुचित कार्य करने वाले व्यक्ति से मेरा कोई सम्बन्ध नहीं है, मुझे बहुत दुःख हुआ जब मैंने एक ऑडियो सुना जिसमें एक व्यक्ति ट्रांसफर करवाने को लेकर लेन-देन की बात कर रहा है, मैं ऐसे कार्यकर्ता/पदाधिकारी को बिल्कुल माफ नही करूंगा, जो ऐसा घटिया काम करता है, मैंने आज तक कभी किसी व्यक्ति से काम करवाने के एवज में नहीं लिया एक पैसा, ना ही कभी लूंगा, आप किसी भी व्यक्ति को काम करवाने के एवज में एक भी पैसा ना दे, मैं निस्वार्थ भाव से आपकी सेवा करता आया हूं और करता रहूंगा, लेन-देन का काम करने वाले व्यक्ति को मैं मेरे नजदीक भी नही आने दूंगा, मुझे पता लगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी करूंगा, आप सभी ऐसे लोगों के झांसे में ना आये, सतर्क रहें, सावधान रहें

Mla Murari Lal Meena
Mla Murari Lal Meena

Leave a Reply