निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, कोर्ट ने आदेशों पर स्टे देने से किया मना: जयपुर नगर निगम ग्रेटर की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर को आज भी सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली कोई राहत, सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई के दौरान नगर निगम की ओर से सीनियर एडवोकेट ने कोर्ट में जो तर्क रखे उसे सुनने के बाद कोर्ट ने मामले पर स्टे देने से किया इनकार, अब मामले की अगली सुनवाई की होगी एक फरवरी को, नगर निगम के सीनियर एडवोकेट मनीष सिंघवी ने कहा- ‘हमने कोर्ट में पेश की दलील, इस मामले में चल रही है जो न्यायिक जांच, उसमें सभी पक्षों की गवाही और रखे जा चुके है एविडेंस, अब केवल दोनों पक्षों की बहस होना बाकी , बहस के बाद जो आएगा परिणाम, ऐसे में बीच में ही स्टे देना नहीं होगा उचित, इस पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले में जांच पूरी होने और आदेशों के आने की बात करते हुए स्टे देने से कर दिया इनकार, राज्य सरकार ने 6 जून को सौम्या गुर्जर को मेयर पद से और अन्य तीन पार्षदों को आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव के साथ हुए विवाद के बाद कर दिया था निलंबित
RELATED ARTICLES