पश्चिमी यूपी में अखिलेश और जयंत करेंगे खेला! बोले- यहां नहीं उगेगा भाजपा का सूरज, अब ये भागने वाले हैं

यूपी चुनाव का घमासान, अबकी बार अखिलेश और जयंत एक मंच पर, सपा-RLD गठबंधन का ऐलान, अखिलेश बोले- 'रैली की भीड़ को देख आज विपक्षियों उड़ जाएगी नींद', किसानों का मान छीनने का लगाया आरोप, जयंत ने कहा-'बाबाजी को इतना फ्री कर देंगे कि गोरखपुर में बछड़ों के साथ खेलेंगे ताकि वो खुश रह सके' पश्चिमी यूपी में खेला कर सकता है ये गठबंधन

पश्चिमी यूपी में अखिलेश और जयंत करेंगे खेला!
akhilesh yadav with jayant choudhary copy

Politalks.News/UttarPradesh. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आख़िरकार सपा (Samajwadi Party) और RLD (Rashtriya Lok Dal) ने एक साथ हुंकार भर ली है. काफी दिनों से चल रही अटकलों के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और RLD प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने फाइनल मुहर लगा दी है. दोनों ही दलों ने आज मेरठ (Meerut) में ‘परिवर्तन संदेश रैली’ का आयोजन किया गया. दोनों ही दलों के नेताओं द्वारा इस रैली को बदलाव की शुरुआत बताया जा रहा है. सभा स्थल पर पहुंची भीड़ भी इसी ओर संकेत दे रही है. इस दौरान अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने प्रदेशवासियों को धन्यवाद दिया. साथ ही प्रदेश की योगी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘इस बार पश्चिम में भाजपा (BJP) का सूरज नहीं उगेगा, बीजेपी यहां से भागने वाली है.’ तो वहीं जयंत चौधरी ने कहा कि, ‘बाबा तो तभी खुश नजर आते हैं जब वह बछड़ों के बीच होते हैं, 2022 में बाबा जी को इतना फ्री कर देंगे कि गोरखपुर में बछड़ों के साथ खेलेंगे.’

मेरठ में परिवर्तन संदेश रैली के मंच से अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने एक साथ हुंकार भरी. आगामी चुनाव के लिए दोनों नेताओं ने गठबंधन की औपचारिक घोषणा भी कर दी है. इस दौरान वहां मौजूद नेताओं कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का स्वागत किया. परिवर्तन रैली के इस मंच से सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘रैली में मौजूद भीड़ को देखते हुए आज तो विपक्षियों की नींद उड़ गई होगी. इसके लिए मैं सभी नेताओं का धन्यवाद करता हूं और किसानों का भी धन्यवाद करता हूं.’

यह भी पढ़े: लाल टोपी वाले हैं यूपी के लिए रेड अलर्ट, यानी खतरे की घंटी- पीएम मोदी का अखिलेश पर जोरदार तंज

मंच से रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि, ‘आप लोगों का यह उत्साह बता रहा है कि साल 2022 में बदलाव होने वाला है. इस बार पश्चिम (उत्तर प्रदेश) में भाजपा का सूरज नहीं उगेगा. इसके लिए प्रदेश के किसानों और युवाओं ने मिलकर भाजपा को भगाने का फैसला लिया कर लिया है.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘आज जो गठबंधन बना है वो चाहता है कि किसानों को उनका हक मिले और एमएसपी पर सरकार ठोस फैसला ले. लेकिन ये भाजपा वाले किसानों के हक में फैसला नहीं करना चाहती है.’

अखिलेश यादव ने मंच से किसानों को साधते हुए कहा कि, ‘हमारा गठबंधन, किसानों को उनका हक दिलाएगा. भाजपा के मंत्री और समर्थकों ने किसानों को गाड़ी से कुचल दिया है और आज मंत्री जी मोदी शाह के साथ मंच साझा कर रहे हैं. उन्होंने किसानों का मान छीना है लेकिन अब भाजपा को जाना होगा.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘भाजपा सरकार ने हवाई जहाज बेच दिये, एयरपोर्ट बेच दिये, रेलवे स्टेशन बेच दिये करना क्या चाहते हैं ये लोग. बीजेपी वाले जो दावा करते थे कि हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में बैठाएंगे उसका क्या हुआ. बीजेपी की सरकार में तो आज मोटरसाइकिल चलाना भी मुश्किल हो गया है. लेकिन भाईचारे को मजबूत करने लिए रालोद-सपा के कार्यकर्ता खड़े हैं.’

यह भी पढ़े: अमित शाह हुए पूरी तरह फेल, शेखावत दें आवाज का नमूना तो खुल जाए पोल- BJP पर फिर बरसे गहलोत

वहीं रैली को संबोधित करते हुए RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि, ‘आज इसी मंच से मैं गठबंधन का ऐलान करता हूं और यह डबल इंजन की सरकार आएगी और प्रदेश को नए आयाम तक ले जाएगी.’ चौधरी ने आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘आपने प्रदेश में वर्तमान डबल इंजन की सरकार का देखा है और आप अच्छे से जानते हैं कि वर्तमान में प्रदेश की हालत क्या है. बिजनौर में विधायक ने नारियल फोड़ा, सड़क टूट गई. जब मुद्दों की बात आती है तो योगी औरंगजेब पर बात शुरू करते हैं और अंत में पलायन पर आ जाते हैं.’

जयंत चौधरी ने कहा कि, ‘बाबा जी पेपर दिला नहीं पाते, दुनिया भर की बाते करते हैं. मजबूर होकर आज प्रदेश का नौजवान दूसरे प्रदेश जाकर नौकरी ढूंढ रहा है. योगी जी को ये पलायन नहीं दिखता. बाबा जी को गु्स्सा भी बहुत आता है और वो कभी मुस्कुराते नहीं हैं. 2022 में बाबा जी को इतना फ्री कर देंगे कि गोरखपुर में बछड़ों के साथ खेलेंगे ताकि वो खुश रह सके.’ वहीं किसानों से वादा करते हुए जयंत चौधरी ने मंच से कहा कि, ‘प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर सबसे पहले मेरठ में किसानों के लिए एक स्मारक बनवाया जाएगा जिससे शहीद किसानों की कुर्बानी याद रखी जाए.’

Leave a Reply