पैगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई ‘सुप्रीम’ सुनवाई, अदालत ने मांगा याचिकाकर्ताओं से जासूसी का ‘सबूत’: पैगासस जासूसी मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में हुई अहम सुनवाई, चीफ जस्टिस एनवी रमना और जस्टिस सूर्य कांत की बेंच के सामने हुई सुनवाई, पैगासस जासूसी मामले को कोर्ट ने बताया ‘गंभीर’, साथ ही याचिकाकर्ताओं से जासूसी को लेकर मांगे सबूत, तो वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सबूत होने से किया साफ़ मना, जिसके बाद याचिकाकर्ताओं से कोर्ट ने पूछा सवाल- ‘आखिर क्यों अदालत इस मसले पर दे जांच के आदेश, आपकी याचिका में अखबार की कतरन के अलावा कुछ नहीं’, इस पर याचिकाकर्ता के वकील सिब्बल ने कहा- ‘सरकार पैगासस के जरिये कर रही है लोगों की निजता पर हमला’, अब 10 जुलाई को होगी पैगासस मामले पर सुनवाई, दूसरी तरफ पैगासस जासूसी कांड को विपक्ष के निशाने पर है मोदी सरकार, संसद में लगातार विपक्ष कर रहा है हंगामा, मामले की जांच और सरकार से संसद में चर्चा की कर रहा है मांग