‘सुशांत को जहर देकर मारा गया, ऑटोप्सी को जानबूझकर लेट किया’ सुशांत सुसाइड मामले में सुब्रमण्यम स्वामी का नया ट्वीट, सुशांत को जहर देने मारने और ऑटोप्सी को लेट करने का दावा, कहा— हत्यारों और उनकी पहुंच की शैतानी मानसिकता धीरे-धीरे आ रही सामने, ऑटोप्सी को जानबूझकर जबरन लेट किया गया ताकि सुशांत सिंह के पेट में जहर घुल जाए, जिम्मेदारों पर नकेल कसने की जरूरत बताई, इससे पहले सुशांत की मौत का दुबई कनेक्शन बताया था सुब्रमण्यम स्वामी ने, बता दें, सुशांत सिंह के परिवार के सदस्यों समेत स्वामी उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने इस मामले में सबसे पहले की थी सीबीआई जांच की मांग, सुशांत की मौत के मामले को बॉलीवुड का ‘वॉटरगेट’ और ‘वॉटर लू’ करार दिया था सुब्रह्मण्यम स्वामी ने, फिलहाल सीबीआई कर रही मामले की जांच