Pegasus हैकिंग मामले के तार जुड़े राजस्थान से!, वसुंधरा राजे के पूर्व निजी सचिव की हुई थी फोन टैपिंग!: Pegasus हैकिंग मामले में हो रहे बड़े खुलासे, सूत्रों का दावा- देश की टॉप लीडरशिप के फोन की हुई हैकिंग, 300 से ज्यादा दिग्गजों के फोन टेप होने की आ रही खबरें, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी, भाजपा नेता अश्विनी वैष्णव, प्रहलाद पटेल, विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया, स्मृति ईरानी के पूर्व ओएसडी, पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के फोन की हुई हैकिंग, पूर्व सीजेआई तरुण गोगोई पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाने वाली महिला और उसके परिजनों के फोन टेपिंग की बात आ रही सामने, अब राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पूर्व निजी सचिव का भी फोन टेप होने का दावा, वसुंधरा राजे के किस निजी सचिव का फोन हुआ है टेप इसका नहीं हुआ है खुलासा, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग लगा रहे कयास, अभी तक इसको लेकर वसुंधरा राजे की ओर से नहीं आया कोई रिएक्शन

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निजी सचिव की हुई थी फोन टेपिंग!
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निजी सचिव की हुई थी फोन टेपिंग!

Leave a Reply