सोनिया-राहुल-प्रियंका गांधी ने पूछी मुख्यमंत्री गहलोत की कुशलक्षेम, जल्द स्वस्थ होने की कामना की: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एसएमएस अस्पताल में हुई एंजियोप्लास्टी, सफल एंजियोप्लास्टी के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं सीएम गहलोत, देश के दिग्गज नेताओं ने पूछी सीएम गहलोत की कुशलक्षेम, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने की सीएम गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना, राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट करते हुए कहा- ‘मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ होने की करता हूं कामना’, तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा- ‘राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वास्थ्य खराब होने का मिला समाचार, मैं ईश्वर से करती हूं प्रार्थना उन्हें जल्द स्वास्थ्य मिले लाभ’, गांधी परिवार के बेहद नजदीक हैं सीएम गहलोत, इधर, SMS प्राचार्य सुधीर भंडारी ने जारी किया सीएम गहलोत का मेडिकल बुलेटिन, भंडारी ने कहा- ‘एंजियोप्लास्टी रही सफल, अब पूरी तरह नॉर्मल हैं सीएम गहलोत, सीएम गहलोत ने सभी की शुभकामनाओं को लेकर दिया है धन्यवाद’