पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियां आम जन तक पहुंचाने के लिए देशभर में भाजपा नेता वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे है. इसी कडी में मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियों एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान के बारे में राजस्थान के आमजन को जानकारी देने के लिये आज शाम 4 बजे भाजपा की पहली वर्चुअल रैली आयोजित होगी जिसे मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय कपड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी.
राजस्थान में आज होने वाली भाजपा की वर्चुअल रैली को लेकर बीते दिन शनिवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर आमंत्रण के लिए एक वर्चुअल बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में इस रैली के संयोजक व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी. सतीश, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश महामंत्री वीरम देव सिंह, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधिच, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी उपस्थित रहे.
वर्चुअल रैली को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 14, 20 और 27 जून को प्रदेश में तीन बड़ी वर्चुअल रैलियां करेगी, जिन्हें पार्टी के केन्द्रीय स्तर के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. इसी क्रम में प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में 400 वीडियो कांफ्रेंस के जरिये हम अपने कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं तक पहुंच कर रहे हैं. इसी प्रकार हजारों व्हाट्स एप ग्रुप्स के जरिये प्रदेशभर के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं तक जुड़कर मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत करायेंगे.
प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने बताया कि जयपुर और भरतपुर संभाग के प्रत्येक जिले एवं प्रत्येक मंडल में भाजपा के कार्यकर्ताओं को इस वर्चुअल रैली से जुड़ने का आह्वान किया गया है. इस वर्चुअल रैली में फेसबुक, टि्वटर और यूट्यूब के माध्यम से जुड़ा जा सकता है. पार्टी ने वर्चुअल रैली में भाग लेने के लिए सोशल मीडिया पर विभिन्न लिंक भी जारी कर दिए हैं.
प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी हीरेंद्र कौशिक ने बताया कि वर्चुअल रैली को लेकर आईटी विभाग के जिला एवं मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है, उन्हें इस रैली से जुड़ने एवं जोड़ने के समस्त तरीके बता दिए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी इस रैली का प्रचार और प्रसार भी सोशल मीडिया के माध्यम से कर रही है. प्रदेश में लगभग 40 हजार व्हाट्स एप ग्रुप्स में इस रैली से संबंधित आमंत्रण पत्र डाले गए हैं इसके अलावा फेसबुक, टि्वटर आदि पर भी आमंत्रण वीडियो के माध्यम से जनप्रतिनिधि एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता, आमजन एवं कार्यकर्ताओं से इस वर्चुअल रैली में जुड़ने की अपील कर रहे हैं.