बिहार विधानसभा चुनाव में शुरू हुआ नेताओं पर पत्थर और चप्पलें फेंकने का दौर: कल गया कि सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक युवक ने फेंका था पत्थर, आज औरंगाबाद में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे तेजस्वी पर फेंकी चप्पलें, भाषण से पहले जब तेजस्वी मंच पर आकर बैठे और अपने कार्यकर्ताओं को दे रहे थे कुछ निर्देश, इसी दौरान एक चप्पल तेजस्वी यादव की तरफ फेंकी गई, लेकिन तेजस्वी का ध्यान किसी और तरफ था जिस कारण वे बच गए, चप्पल उनके पीछे जाकर गिरी लेकिन शख्स यहीं नहीं माना, उसी समय उसने एक और चप्पल तेजस्वी की तरफ फेंक दी, जो सीधे तेजस्वी को जाकर लगी, जिसके बाद चुनावी सभा में मच गया जबरदस्त हंगामा, बता दें कल नीतीश पर फेंका गया गिर गया था पत्थर मंच से पहले ही, हालांकि बिहार में तेजस्वी की सभाओं में उमड़ रही है सबसे ज्यादा भीड़ भी

7hre9gek Tejashwiyadavslippers650 625x300 20 October 20(1)
7hre9gek Tejashwiyadavslippers650 625x300 20 October 20(1)
Google search engine