अमर जवान ज्योति को बंद करना शहादत का अपमान, ऐसे प्रयासों से नहीं बदलता इतिहास- सीएम गहलोत: इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति के वॉर मेमोरियल में विलय का मामला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान- ‘इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति को बुझाकर दो ज्योतियों को एक करने का औचित्य हर किसी की समझ से है बाहर, अगर शहीदों के सम्मान में दो अलग-अलग ज्योति जलती रहतीं तो मोदी सरकार को क्या थी परेशानी? 50 वर्षों से शहीदों को नमन कर रही अमर जवान ज्योति को बन्द करना शहादत का है अपमान, ऐसे कुकृत्य करना इतिहास बदलने का है प्रयास, परन्तु मोदी सरकार को ये समझ लेना चाहिए कि ऐसे प्रयासों से इतिहास नहीं बदलता बल्कि महान कार्य कर बनाना पड़ता है स्वर्णिम इतिहास, अमर जवान ज्योति पाकिस्तान के दो टुकड़े करने वाले सैनिकों की थी स्मृति, इसको बन्द कर ‘मर्जर’ का नाम देना उस ज्योति की पवित्रता को कमतर करने का है प्रयास, बांग्लादेश युद्ध विजय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर ऐसा कृत्य करना है घोर निंदनीय’, मोदी सरकार ने शुक्रवार को अचानक अमर जवान ज्योति का विलय करने का लिया था फैसला, इसके बाद से विशेषकर कांग्रेस मोदी सरकार पर है हमलावर
RELATED ARTICLES