विपक्षी नेताओं के साथ मुलाकात पर शरद पवार का पहला बयान, कहा- कांग्रेस को साथ लेकर ही बन सकता है कोई मोर्चा: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने वैकल्पिक मोर्चा का नेतृत्व के सवाल पर भी की टिप्पणी, साथ ही पवार ने कहा राष्ट्र मंच की बैठक में गठबंधन पर नहीं हुई कोई चर्चा, कोई वैकल्पिक फोर्स खड़ा करना है तो किया जाएगा कांग्रेस को साथ लेकर, जब पवार से पूछा गया कि क्या वे एक नए वैकल्पिक गठबंधन का होंगे चेहरा? तो उन्होंने कहा कि बैठक में हमने नहीं की चर्चा, लेकिन मुझे लगता है कि सामूहिक नेतृत्व की भूमिका निभाते हुए हमें बढ़ना होगा आगे, मैंने यह वर्षों तक किया लेकिन अभी मैं सभी को एक साथ रखने, उनका मार्गदर्शन करने और उन्हें मजबूत करने के लिए करूंगा काम, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर पिछले दिनों विपक्षी दलों के नेताओं की हुई थी बैठक, इस बैठक के पहले और बाद में पवार की चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ हुई तीन मुलाकात, पवार की बैठकों ने विपक्षी दलों के बीजेपी के खिलाफ तीसरा मोर्चा बनाने के लिए एक साथ आने की अटकलों को दी हवा, बैठक में कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं की गैर मौजूदगी ने खड़े किए थे सवाल
RELATED ARTICLES